नवजोत सिंह सिद्धू बड़े अच्छे बल्लेबाज रहे हैं लेकिन कई मौकों पर लंबे शॉट्स खेलने के चक्कर में वो अपना कैच थमा देते थे. अब क्रिकेटर से नेता बन चुके सिद्धू पाकिस्तान के साथ फ्रेंडली मैच खेलने के चक्कर में सियासी पिच पर आउट होते दिख रहे हैं. पाकिस्तान में वहां के सेना प्रमुख के गले मिलने पर फंसे सिद्धू की दलील भी काम नहीं आ रही. बीजेपी पूछ रही है कि क्या खिचड़ी पका के आए हो गुरू. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.