दोस्त हर जगह काम आते हैं. सत्ता की राजनीति में तो और भी ज्यादा. एक महीने पहले महाराष्ट्र में बीजेपी की एक सहयोगी शिवसेना छिटकी और महाराष्ट्र हाथ से चला गया और झारखंड में चुनाव से पहले आजसू ने हाथ छुड़ाया तो बीजेपी हार गई. शायद इसीलिए कहा जाता है कि हर एक दोस्त जरूरी होता है. देखिए विशेष.