अमेरिका को उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन का खतरा कुछ ज्यादा सताने लगा है. अमेरिका की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर को लगता है कि उत्तर कोरिया अमेरिका पर अगले तीस दिन के अंदर न्यूक्लियर मिसाइल से हमला बोल सकता है. हालांकि अमेरिका किम जोंग उन की हर संगीन हरकत का जवाब देने का दम भर रहा है, लेकिन कहीं एटम का कहर टूटा तो अंजाम काफी बुरा होगा. देखें पूरी रिपोर्ट...