भारत और अफगानिस्तान के साथ सीमा पर उलझ रही पाकिस्तानी सेना से अब ईरान भी परेशान है. अब आलम ये है कि ईरानी सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करने की धमकी दी है. ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कहा, ' दुर्भाग्य से ईरान की पाकिस्तान से लगती पूर्वी सीमा आतंकियों की ट्रेनिंग और हथियारबंदी के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुकी है. हम ये हालात बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछले बुधवार को पाकिस्तान से सटे ईरानी इलाके सिस्तान और बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकियों ने ईरान के 10 सीमा सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतार दिया था. सुन्नी आतंकी संगठन जैश अल अदल ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.