बाबा बर्फानी के दर्शन करके अपने घर लौट रहे मासूम भक्तों पर आतंक की गोलियां बरसाने वाले आतंकवादियों की अब खैर नहीं. अमरनाथ यात्रियों को मारने वाले आतंकियों का अंत उनके सिर पर नाच रहा है. सेना-अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त राडार पर लश्कर का वो कमांडर अबू इस्माइल चढ़ चुका है, जिसने सोमवार की रात श्रद्धालुओं की बस पर गोलियां बरसाई थीं.