scorecardresearch
 
Advertisement

भतीजा 'टीपू' गरम तो चाचा शिवपाल नरम!

भतीजा 'टीपू' गरम तो चाचा शिवपाल नरम!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बस अपने चाचा शिवपाल का नाम ही नहीं लेते, नहीं तो उनपर जैसा हमला बोलते हैं, वो मोदी-मायावती से भी तीखा है. जवाब में शिवपाल भी बोल रहे हैं लेकिन तेवर नरम हैं.अखिलेश एक लड़ाई अपने घर में भी लड़ रहे हैं, जो कुछ महीने पहले शुरू हुई और फिर थम भी गई. लेकिन बुझी हुई राख के अंदर भी दर्द की चिंगारी भड़की हुई हैं. तभी तो अखिलेश इटावा पहुंचे तो जुबान पर शिवपाल का नाम भले ही नहीं आया लेकिन रिश्ते की खटास बार-बार छलकी.

Advertisement
Advertisement