उतर प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षा मित्रों के मसले पर प्रधानमंत्री ने दिया दखल. पक्की नौकरी को लेकर यूपी की अखिलेश सरकार से करेंगे बात. पीएम ने 572 करोड़ के फंड से वाराणसी को 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया. चुनाव आयोग में मन की बात को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताने की दलीलें बेदम निकली.