पेरिस हमला IS चीफ अबुबक्र अल बगदादी की मौत का परवाना लेकर आया है. पांच दिन से फ्रांस, अमेरिका और रूस ने सीरिया में उसकी अघोषित राजधानी पर बमों की बरसात कर दी है. तो इन्हीं 5 दिनों में पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड भी फ्रांस के खौफ से मौत को गले लगा चुका है.