पेरिस पर आईएसआईएस के आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद भी ये सवाल बना हुआ है कि बगदादी को नेस्तनाबूद कैसे किया जाए. बगदादी ने अमेरिका पर केमिकल हथियारों से हमले की धमकी दी है. उसके निशाने पर न्यूयॉर्क है, वाशिंगटन डीसी है, राष्ट्रपति का आवास यानी ह्वाइट हाउस और सबसे बढ़कर राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं.