दुनिया की नजरों के सामने हनीप्रीत राम रहीम की बेटी थी, लेकिन परदे के पीछे दोनों ही इस रिश्ते को कलंकित कर रहे थे. हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्तों का खुलासा किया है. विश्वास गुप्ता की मानें तो उसने राम रहीम और हनीप्रीत को रंगे हाथ पकड़ लिया था. उसके बाद बाबा ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली थी. सुनिए हनीप्रीत-राम रहीम के रिश्तों की कहानी, पूर्व पति की जुबानी.