'विशेष' सीधे बेल्जियम के ब्रसेल्स से, जिसे आतंकियों ने हिला दिया था. 'विशेष' में बात दो ऐसे भाईयों की जिन्हें हमलों में शामिल माना जा रहा है. खालिद और इब्राहिम को सीधे तौर पर हमले से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि बगदादी के इशारे पर ही इन दोनों भाईयों ने ब्रसेल्स को दहलाया है.