अपने देश की धरती से ही सही, टीम इंडिया ने टेस्ट में अपना बेस्ट अंदाज दिखाना शुरु कर दिया है. नागपुर में टीम इंडिया ने जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत ली है. इस जीत के साथ ही क्रिकेट के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और नए रिकॉर्ड बने. इन सबके बीच टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि अपनी धरती पर तो यही सिकंदर है.