हनीप्रीत की ज़िंदगी में गुरमीत का डबल रोल है. दरअसल, हनीप्रीत के दो-दो गुरमीत का खुलासा हुआ है. एक गुरमीत को तो आप जानते ही हैं, जो जेल में है. लेकिन दूसरा गुरमीत अब पकड़ा गया है. देखिए हनीप्रीत की ज़िंदगी में दूसरे गुरमीत का सच.