रायसिना हिल्स से देश ने कुछ ऐसी तस्वीरें देखीं जो आपको गौरव भाव से भर देती हैं. कुछ ऐसा जश्न जो देशभक्ति का जज्बा छोड़ देता है. ऐसे धुन जो हिंदुस्तान के सबसे बड़े गणतंत्र होने के एहसास को मधुर बनाती हैं. ऐसी धुनें, जिन्हें हमारी सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों ने देशभक्ति में पिरोकर तैयार की. बीटिंग रिट्रीट का एक गौरवशाली इतिहास है.