दिल्ली पुलिस आपके साथ, आपके लिए, सदैव' महकमे के इसी मकसद को दिल्लीवालों के बीच दोहराने और पुलिस पर लोगों का भरोसा कायम करने के लिए पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी 'भरोसा कार्यक्रम' के तहत शुक्रवार को लोगों के बीच आए. मंच था आजतक का, जहां बस्सी ना सिर्फ लोगों से कुछ वादे किए, बल्कि अपनी परेशानियां भी शेयर की.