गुरमीत राम रहीम के जुर्मों की जड़ें खंगालने में लगी हरियाणा पुलिस अब हनीप्रीत के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंचने में लगी है. हनीप्रीत को उन तमाम ठिकानों पर ले जाया जा रहा रहा है जहां राम रहीम से जुड़े राज छिपे हो सकते हैं. सिरसा भी ले जाया जा सकता है, लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल ये है कि उसे अब कुछ याद नहीं.