अप्रैल का महीना जम्मू-कश्मीर के लिए खुशगवार मौसम का पैगाम लेकर आता है. लेकिन इस बार मौसम ने बेईमानी कर दी. वहां भयंकर बारिश से 8 जिलों में बाढ़ आ गई. लोगों की जान बचाने के लिए सेना के जवानों ने अपनी जान मुश्किल में डाल दी.घाटी पर एक तरफ बाढ़ की मार पड़ी है तो दूसरी तरफ बर्फबारी ने भारी मुसीबत को न्योता दिया है. बर्फबारी सैलानियों को भले सुहाए लेकिन बेमौसम बर्फ का गिरना स्थानीय लोगों के लिए तबाही लेकर आया है.