पुलिस ने जैसा सोचा था, हनीप्रीत के मामले में वैसा तो बिल्कुल नहीं हुआ. पुलिस मान कर बैठी थी कि हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद डेरा सच्चा सौदा में पनपे सारे पाप से पर्दा उठेगा. लेकिन हनीप्रीत ने जुबान तक नहीं खोली. अब एक बार फिर हनीप्रीत को अदालत में पेश किया जाएगा और संभव है कि मंगलवार को फिर हनीप्रीत के लिए रिमांड की मांग की जाए.