पिछले चार सितंबर को लोअर कोर्ट से आसाराम की जमानत अर्जी खारिज हुई थी. अब वो राम भरोसे हैं. बड़ी उम्मीद है इस सोमवार से, सबकी नजरें भी वहीं लगी हैं, वही सवाल सबके जेहन में है कि बाबा को बेल मिलेगी, या फिर जेल जाना होगा.