डेढ़ महीने से ऊपर हो गए, लेकिन आसाराम का बेटा नारायण साईं कहां गया, ये किसी को पता नहीं. अपना हुलिया बदलकर नारायण एक जगह से दूसरी जगह भागता फिर रहा है. इस बीच खबर आई है कि उसने हेलीकॉप्टर से भी भागने की कोशिश की. उसकी इस फुर्र लीला की सूरत पुलिस पड़ताल कर रही है.