scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: BJP में बजरंगबली की जाति पर भी रिसर्च!

विशेष: BJP में बजरंगबली की जाति पर भी रिसर्च!

पवनपुत्र और संकटमोचक जैसे कई नामों से पुकारे जाने वाले हनुमान इन दिनों राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमान को दलित जाति का बताया, जिसके बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी के ही कई नेताओं ने अभी तक हनुमानजी को अलग-अलग जातियों में शामिल कर दिया है. पहले बजरंगबली की जाति पर घमासान था, अब उनकी नस्ल-वर्ग की भी खोज कर ली गई है. देखिए हनुमान की जाति पर कैसे घमासान मचा हुआ है.

After Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath called Hanuman a Dalit while campaigning in Rajasthan, the chairman of the National Commission for Scheduled Tribes (NCST) Nand Kumar Sai has also triggered a controversy by claiming that Hanuman was a tribal. Speaking to Aaj Tak the NCST chairman said Lord Hanuman was a tribal and not Dalit because he lived in exile with Lord Ram where members of the tribal community became his close aides.

Advertisement
Advertisement