अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच देश में एक नई खोज शुरु हो गई है. ये खोज राम के वंशजों की है. कम से कम पांच दावेदार अब तक सामने आए हैं जो अपने आप को राम का वंशज बताते हैं. क्या वाकई राम के वंशज आज भी मौजूद हैं? अगर हैं दो उनके दावों में कितनी सच्चाई है? इसी की पड़ताल हम आज विशेष में कर रहे हैं.
The claims to having lineage of Lord Rama have been made after the Supreme Court on Friday sought to know whether anyone from the Raghuvansha was still living in Ayodhya. Included some of former royal families near about 5 families have been claim, telling themselves lineage of Lord Rama. Still is there lineage of Lord Rama? Lets check the claims in our show Vishesh.