पवन पुत्र हनुमान ने सीता जी को खोज निकाला था, लेकिन खुद को राम भक्त कहने वाले बीजेपी के नेता हनुमान की जाति नहीं खोज पा रहे हैं. कोई कह रहा है हनुमान तो मुसलमान थे, कोई कह रहा है जाट थे, कोई कह रहा है दलित थे. मतलब बीजेपी वाले, हनुमान की जाति को लेकर गजब के कनफ्यूज़ हैं. हनुमान को अपनी अपनी जाति बताने वालों के पास अपने तर्क हैं. मगर सबसे अद्भुत तर्क गढ़ा बीजेपी के विधायक बुक्कल नवाब ने. हनुमान की जाति धर्म पर मची इस महाभारत को देखकर आप भी कहेंगे कि हे भगवान, कौन जात हो?
Thank goodness Valmiki is not around to see the madness unfold. It's almost as if the BJP leaders want to create a Facebook profile for Hanuman, one of his most beloved characters, and are fighting over the mouse. At different times in the past few weeks, great devotee of Ram has been called a Muslim, a slave to caste Hindus and a Jat. Now Kirti Azad, a BJP MP, says he was Chinese. Hanuman ji was Chinese, Azad said today, There is a rumour going around that the Chinese are claiming that Hanuman ji was Chinese.