आप देख रहे हैं विशेष. पाकिस्तान और उसकी गोद में बैठे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों के बुरे दिनों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई. पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक और अब तो किसी मसूद अजहर, किसी हाफिज सईद को कंगाल करने के लिए मनी स्ट्राइक हो रही है. उस कड़ी में हाफिज सईद के पैसे से गुरुग्राम में खरीदी गई एक प्रॉपर्टी सीज हुई है. देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
You are watching Vishesh. Countdown to bad days of Pakistan and its cherished terrorists like Hafiz Saeed and Masood Azhar has already started. After Uri, there was a surgical strike. Air strikes after the Pulwama and now there are money strikes to pacify terrorists like Masood Azhar and Hafiz Saeed. The property of Hafiz Saeed has been bought in Gurujram. Watch exclusive report.