रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे खास होता है और इस बार आखिरी तीन चरण के चुनावों के मतदान रमजान के महीने में पड़ रहे हैं. इस पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं और राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं. तो क्या रमजान के महीने में मुस्लिमों को वोट डालने में दिक्कत होगी? चुनावी घमासान इस मुद्दे पर गरमा गया है. विशेष में देखिए इसी मुद्दे पर रिपोर्ट.
The month of Ramzan is most special for the Muslims and this time the dates of elections of the last three phases are in the month of Ramzan. Some Muslim religious leaders and political parties have questioned this. Will Muslims be able to vote for the month of Ramzan? The electoral hoax has been heated on this issue. Watch Special report on this issue.