बीती 30 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की पद्मावत पर सारे विवादों को खत्म करने की नीयत से 5 बदलाव सुझाए थे. फिल्मकारों ने ये बदलाव मंजूर भी कर लिए और फिल्म को सर्टिफिकेट भी मिल गया. अब 25 जनवरी को फिल्म रिलीज की तैयारी है, लेकिन क्या सारे विवाद वाकई खत्म हो गए. जी नहीं, विवादों की पिक्चर अभी बाकी है. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.