हाफिज सईद को दुनिया आतंकवादी मानती है लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सारे आतंकवादी तो भाईजान होते हैं. इसीलिए जिसका दानापानी बंद होना चाहिए था, उसको हर महीने डेढ़ लाख रुपये दिलवाने के लिए इमरान ने संयुक्त राष्ट्र से हरी झंडी ले ली. हाफिज सईद अब हर महीने डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकेगा. पीएम मोदी ने तो ह्यूस्टन में ही पाकिस्तान की तरफ इशारा कर दिया था. ऐसा पाकिस्तान में ही हो सकता है कि जो अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी है, जिसपर संयुक्त राष्ट्र ने पाबंदी लगा रखी है, वो उस देश प्रधानमंत्री इमरान खान की आंखों का तारा है. देखिए विशेष.