पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहे थे और अब आलम ये है कि पीओके से भी हाथ धोने की स्थिति में खड़े हैं. मुजफ्फराबाद में इमरान रैली करने पहुंचे. एक महीने में तीसरी बार गए, लेकिन पीओके पर भारत के तेवर और रणनीति ने इमरान खान और उनके पाकिस्तान को समझा दिया है कि अब पीओके हिंदुस्तान का होने वाला है.