सियासत में समीकरण बदलते देर नहीं लगती, लेकिन यहां मसला है सीएम योगी और योगगुरु के बीच. एक सत्ता के शीर्ष पर, तो दूसरा संन्यासी जीवन के साथ योग और कारोबार के शिखर पर. तो फिर योगी की सत्ता के साथ संन्यासी योगगुरु का समीकरण कहां बिगड़ा? ये सवाल उठ रहे हैं बाबा रामदेव के फूड पार्क से यूपी सरकार के हाथ खींचने के बाद से...