प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. उन्होंने जो कहा, वो अब जमीन पर उतरते दिख रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में जिस पर उंगली उठी, उस पर तुरंत कार्रवाई हुई. पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम का मामला ताजा सबूत है. आप कह सकते हैं कि जाग उठा चौकीदार. देखिए विशेष.
Prime Minister Narendra Modi once said that neither I will eat nor let anyone eat. Whatever PM said seems to become reality now. Whoever gets questioned for corruption, government is taking quick action. Whatever Former finance and home minister is going through, is an excample of it. Watch Vishesh.