प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक दिन में तीन राज्यों का दौरा किया. पहले पीएम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे और वहां से ओडिशा के शहर बोलंगीर और अंत में केरल के कोल्लम पहुंच गए. हर जगह पीएम मोदी ने अपने साढ़े चार साल के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. वहीं, दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ में नए गठजोड़ की एक नई तस्वीर बसपा सुप्रीमो मायावती के बर्थडे पर भी दिखी. मंगलवार की सुबह जब मायावती ने अपने घर का दरवाजा खोला तो दरवाजे पर उनको अखिलेश यादव जन्मदिन की बधाई और तोहफों के साथ मिले. अपमान की ना जाने कितनी आग को बुझाकर, गेस्ट हाउस कांड की यादों को भुलाकर मायावती ने मुलायम पुत्र अखिलेश से हाथ मिलाया है तो अपने जन्मदिन पर एक बड़े नजराने की डिमांज भी कर दी. उन्होंने सपा बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पुराने गिले शिकवे भुलाएं और मिल कर काम करें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा.
Prime Minister Narendra Modi Tuesday offered prayers at the centuries old Sree Padmanabhaswamy Temple here, known as one of the 108 divyadesams of Lord Vishnu. Modi, who entered the sprawling shrine through the eastern entrance, spent about 20 minutes there. Earlier, while speaking at a function at neighbouring Kollam district, the Prime Minister said he would seek blessings of Lord Padmanabhaswamy for the welfare of peopleof Kerala and other parts of the country. On the other hand, Bahujan Samaj Party supremo Mayawati appealed to workers of her party and the Samajwadi Party to forget their past differences to fight the upcoming Lok Sabha elections. SP president Akhilesh Yadav later visited the BSP chief and presented her with a bouquet and a shawl on her birthday.