scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: क्या 'मोदी मंत्र' से देश जीत पाएगा कोरोना के खिलाफ जंग?

विशेष: क्या 'मोदी मंत्र' से देश जीत पाएगा कोरोना के खिलाफ जंग?

एक वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. उस कोरोना से लड़ने में बड़े बड़े देश हांफने लगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और सही समय पर सही फैसला लेने से भारत में इस महामारी पर बहुत हद तक नियंत्रण है. डब्लूएचओ ने भी इसके लिए पीएम मोदी की सराहना की है. दुनिया को लगता है कि मोदी मंत्र से मिटेगा कोरोना.कोरोना का कोई मुकम्मल इलाज अब तक नहीं है. बस समय पर जिसने उचित फैसला ले लिया, उसने बहुत हद तक काबू पा लिया. नहीं तो अमेरिका से यूरोप तक त्राहि त्राहि कर रहे हैं सभी देश. उन देशों का अपराध यही है कि जब कोरोना का वायरस तेजी से फैलने लगा था तो उन देशों ने इसे हल्के में लिया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ऐसी कोई कोताही नहीं बरती. विशेष में देखें क्या मोदी के मंत्रों से भागेगा कोरोना.

Advertisement
Advertisement