24 मार्च को पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का जो एलान किया था उसकी मियाद खत्म होने से करीब कुछ घंटे पहले फिर देश को संबोधित करेंगे. इस वक्त देश टकटकी लगाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहा है. किसान हो या मजदूर या फिर कारोबारी हर एक के मन सवाल है कि मंगलवार को जब 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद पूरी होगी तो आगे क्या होगा. क्या लॉकडाउन पार्ट-2 आएगा और आएगा तो किस शक्ल में. देश की जनता के इन तमाम सवालों के जवाब मंगलवार को सुबह 10 बजे मिलेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी पीएमओ ने ट्वीट कर दी. आसार तो ऐसे ही लग रहे हैं कि कोरोना के खात्मे के लिए लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.