कोई अपना खो जाए तो उसकी तलाश के लिए हम क्या करेंगे.? जाहिर है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे. नाते-रिश्तेदारों से पूछेंगे. फिर भी नहीं मिला तो गुमशुदा के पोस्टर छपवाएंगे. देश के तमाम संसदीय क्षेत्रों के सांसद लापता हो गए हैं. अब उनकी तलाश में भी इलाके की जनता ने पोस्टर छपवा दिए. तो देखिए कौन कौन शामिल हैं माननीयों के इस लापतागंज में.