कोई लौटा दे इन्हें हंसते हुए दिन. ये गुहार है प्रियंका चोपड़ा की. बांग्लादेश के उन शरणार्थी शिविरों से, जहां 7 लाख से ज्यादा रोहिंग्या जानवरों से भी बदतर हालत में रहते हैं. प्रियंका इन दिनों इन्हीं कैपों के दौरे पर हैं और यहां से जो तस्वीरें उन्होंने साझा की हैं, वो इंसानी जेहन को झकझोर देने वाली हैं. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.