स्विटजरलैंड के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है ज्यूरिख और यहां के बैंक दुनिया में सबसे अच्छे टैक्स हैवेन माने जाते हैं. यहां के बैंक अपने ग्राहकों के राज को सात तालों में छिपाकर रखते हैं. लेन-देने इतनी गोपनीयता से होता है कि ग्राहक को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं. यही वजह है कि दुनिया भर के धन कुबेर स्विस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए बेताब रहते हैं.
vishesh programme from switzerland on black money