नरेंद्र मोदी मंझे हुए नेता हैं तो अध्यात्म के भी करीब हैं. मोदी कोलकाता के बेलूरमठ पहुंचे और देश के पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के बेलूरमठ की यात्रा की. प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद के कमरे में ध्यान किया और भावुक हो गए.