देश में स्मार्ट सिटी बनाने की बातें चल रही हैं, लेकिन दो दिनों की बारिश ने राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों के ड्रेनेज सिस्टम की स्मार्टनेस की कलई खोलकर रख दी. जुलाई के दूसरे हफ्ते में मानसून की जोरदार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार थाम दी, तो प्रशासन के इंतजामों की हकीकत भी सामने आ गई.
vishesh programme of 11th july on Monsoon rain