धरती की प्यास बुझाने के लिए बादल निकल पड़े हैं. कहीं मानसून से पहले तूफानी आंधी-पानी के साथ बादल बरस रहे हैं तो कहीं मानसून झमाझम बारिश करवा रहा है. जहां अब तक पानी नहीं बरसा है, वहां भी जल्द ही या तो रिमझिम होगी या फिर झमाझम.