ऐतिहासिक लम्हों का पूरा एक साल. बीजेपी के पूर्ण बहुमत के साथ सत्तानशीं होने का एक साल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिग्विजयी पराक्रम का एक साल. वो एक साल, जिसने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने वाले एक बच्चे को हिंदुस्तान का भाग्यविधाता बनते देखा.