मौसम सीधी नहीं टेढ़ी चाल चल रहा है. हिमालयी राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है. इसी बारिश के चलते मैदानी इलाके बिन बरसात बाढ़ से जूझ रहे हैं. असम का बाढ़ से हाल बुरा है. देश के कुछ राज्यों में सूखे की स्थिति है. पूरे जुलाई और अगस्त बारिश होती रही. फिर भी जुलाई की गरमी ने 135 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
vishesh programme of 23 august 2015 on weather and nature