भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ छिड़ा अन्ना आंदोलन मोदी सरकार के लिए सिर दर्द बना है. लेकिन आंदोलन का मंच कुछ नेताओं के लिए खासा फायदेमंद हो गया है. दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्ना के मंच पर पहुंचे और देशभर से आए किसानों के सामने मोदी सरकार पर जमकर बरसे. इस मंच से केजरीवाल ने देश भर में अपने किसान हितैषी होनेका संदेश दे दिया.