काला चश्मा पहनकर कभी गार्डन में नाचने वाली तो कभी भक्तों की गोद में बैठकर आशीर्वाद देने वाली राधे मां की अनेक लीलाएं हैं. देखिए मिनी ड्रेस में डांस करने वाली तो कभी मुंह में पानी भरकर भक्तों के मुंह पर फुहार छोड़ने वाली राधे मां की 10 विशेष लीलाएं.