विशेष की खास पेशकश में देखिए कि कैसे कश्मीर के एक सच्चे सपूत और सेना के अफसर लेफ्टिनेंट को आतंकवादियों ने क्यों मार दिया. आखिर उमर फयाज उन्हें क्यों नहीं रास आ रहे थे. कैसे उमर फयाज की शहादत ने कश्मीर में भूचाल सा ला दिया है. आखिर ऐसी कौन सी चीजें हैं जो अलगाववादियों के गले की फांस बनी हुई हैं.