योगी तो मस्त मलंग होते हैं. दुनिया में अमन-चमन की दुआ मांगते हैं. उनकी सोच जाति और धर्म के बंधनों से मुक्त होती है. लेकिन हम जिस योगी की बात कर रहे हैं, वो नफरत की आसनी बिछाकर सत्ता की साधना करते हैं. आए दिन गंगा-जमुनी तहजीब को रौंदते रहते हैं. हाल ही में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अल्पसंख्यकों पर विवादित बयान दे दिया है.
vishesh programme on bjp mp yogi aadityanath controversial statement