कंपकपी छुड़ाने वाली सर्दी. समूचे उत्तर भारत में छाई धुंध. इन दोनों की डेडली केमिस्ट्री ने अबतक 100 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. सर्दी से संपन्न लोग तो कांप रहे हैं. लेकिन जो अपनी मेहनती पीठ पर मजबूरियों को ढो रहे हैं सर्दी उनपर मौत बनकर टूट रही है...
vishesh-programme-on-cold-weather