scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: जमीन धंसने से हिमालय की उहल नदी बनी झील

विशेष: जमीन धंसने से हिमालय की उहल नदी बनी झील

जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ के बारह दिन होने जा रहे हैं. लेकिन अभी तक दूसरे इलाकों की छोड़िए, राजधानी श्रीनगर भी पानी में डूबा हुआ है. हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे में अगर श्रीनगर जैसे हालात दूसरी जगहों पर भी बनने लगे तो. ये सवाल इस लिए उठ रहा है कि हिमालय की गोद में हिमाचल में ही एक कस्बे में जैसा हाल बन रहा है, वो श्रीनगर की ही आहट सुनाता है.

vishesh programme on jammu kashmir flood

Advertisement
Advertisement