प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जापान यात्रा के लिए पहला पड़ाव क्योटो को चुना. दरअसल क्योटो की परंपरा और आधुनिकता दोनों ही मोदी को बेहद पसंद आती है. उसमें वो भविष्य की चमक और बीते दिनों के इतिहास का एहसास करते हैं. इसीलिए उसी क्योटो शहर की तर्ज पर वो काशी को भी चमकाना चाहते हैं.
vishesh programme on Modi Visit to japan