6 साल की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक योगी पुरुष मिले. उनसे मिलकर मोदी के मन में संन्यास की भावना जगी, लेकिन गुरु ने कहा कि संन्यास नहीं, सियासत में जाओ. मोदी के वही गुरु और बेलूर मठ के प्रमुख स्वामी आत्मास्थानंद आज बीमार हैं और उनका हाल-चाल जानने प्रधानमंत्री कोलकाता जाने वाले हैं.
vishesh programme on mp modi goru aatmastananad