प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा हर लिहाज से सफल साबित हुई. फ्रांस ने मोदी की इस यात्रा को खासा महत्व दिया है और लगे हाथ उनके प्रशंसकों ने भी. पहले दिन से ही पेरिस में मोदी मोदी के नारे सुनाई देने लगे थे. पेरिस में यूनेस्को मुख्यालय हो या सीन नदी या फिर लिली में स्मारक पर मोदी का दौरा. हर जगह मोदी का जादू सिर चढ़कर बोला.